लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदलने में उप्र पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए पुलिसकर्मियों को थाने और चौकी पर आने वाले फरियादियों के साथ और अच्छा व्यवहार करने को प्रेरित किया। लोकभवन में बुधवार को मुख्यमंत्री ने पुलिस की अवस्थापना सुविधाओं के लिए 2,310 करोड़ रुपये की 144 परियोजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण किया।