Friday, March 14, 2025

शी जिनपिंग ने नए ग्रीक राष्ट्रपति टैसौलस को बधाई संदेश भेजा


बीजिंग, 13 मार्च (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार 13 मार्च को कॉन्स्टेंटाइन एन. टैसौलस को फोन करके ग्रीक राष्ट्रपति के रूप में उनके शपथग्रहण पर बधाई दी।

शी जिनपिंग ने कहा कि चीन और ग्रीस दोनों देशों का इतिहास बहुत पुराना है और संस्कृति भी बहुत शानदार है। दोनों देशों के बीच लंबे समय से मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और दोनों ही व्यापक रणनीतिक साझेदार भी हैं। हाल के कई वर्षों में, दोनों पक्षों ने पीरियस बंदरगाह परियोजना को आगे बढ़ाना जारी रखा है, “बेल्ट एंड रोड” सहयोग के संयुक्त निर्माण के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा दिया है और संयुक्त रूप से चीन-ग्रीस सभ्यताओं के आपसी अध्ययन केंद्र और एथेंस चीनी शास्त्रीय सभ्यता संस्थान का निर्माण किया है, जो दो प्राचीन सभ्यताओं के सद्भाव और जिम्मेदारी की सुंदरता को दर्शाता है।

शी जिनपिंग ने जोर देकर कहा कि वर्तमान में दुनिया में बहुत तेज़ी से बदलाव हो रहे हैं। सभी देश आपस में एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और उनकी नियति एक जैसी है। वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए सहयोग ही एकमात्र रास्ता है। मैं चीन-ग्रीस संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं और पारंपरिक मैत्री को जारी रखने और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति टैसौलस के साथ काम करने को तैयार हूं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Related Articles

Latest News