Monday, July 1, 2024

शी चिनफिंग ने वियतनामी प्रधानमंत्री से भेंट की


बीजिंग, 27 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में समर दावोस मंच में भाग लेने के लिए आये वियतनामी प्रधानमंत्री फाम मिंहचिंह से भेंट की।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और वियतनाम ने तेज आर्थिक विकास और दीर्घकालिक सामाजिक स्थिरता बनाए रखी है, जिसने समाजवादी व्यवस्था का लाभ दर्शाया है। रणनीतिक महत्व संपन्न चीन-वियतनाम साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण दोनों देशों के आधुनिक निर्माण की जरूरतों से मेल खाता है, क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए लाभदायक है और विश्व समाजवादी कार्य के विकास को बढ़ाता है।

उन्होंने बल दिया कि चीन सर्वांगीण सुधार गहराने पर कायम रहकर चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण बढ़ाता है। यह दोनों पक्षों के लिए आर्थिक व व्यापारिक सहयोग, पास्परिक संपर्क और डिजिटल अर्थव्यवस्था के सहयोग के लिए नया मौका लाएगा। दोनों पक्षों को उच्च स्तरीय आवाजाही बनाए रखकर एक साथ ऊच्च गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड निर्माण बढ़ाना, पारस्परिक संपर्क का स्तर उन्नत करना और द्विपक्षीय व्यावहारिक सहयोग बढ़ाना चाहिए। दोनों पक्षों को समुद्री सवाल का समुचित निपटारा कर समान समुद्री विकास में तेजी लानी और एक साथ क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की सुरक्षा करनी चाहिए।

फाम मिंहचिंह ने बताया कि वियतनाम और चीन के बीच परंपरागत मित्रता है और दोनों कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले समाजवादी देश हैं। वियतनाम चीन के साथ समाजवादी रास्ते पर चलकर समान विकास पूरा करने की आशा करता है। चीन और वियतनाम के बीच पारस्परिक रणनीतिक विश्वास और व्यावहारिक सहयोग बढ़ाना और रणनीतिक महत्व संपन्न साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण वियतनाम की विदेश नीति की सर्वोच्च प्राथमिकता और रणनीतिक चुनाव है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Related Articles

Latest News