अमरोहा, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते दिनों हुए सौरभ हत्याकांड काफी सुर्खियों में है। सौरभ जैसे अंजाम के डर से अमरोहा में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसके प्रेमी की हत्या कर दी।
अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि 30 मार्च को थाना हसनपुर में एक शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान कौशिन्द्र के रूप में हुई थी। परिवार के लोगों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ।
थाना हसनपुर की टीम और एसओजी टीम ने 48 घंटे में घटना का खुलासा किया है। मामले में वीरपाल और जमुना देवी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पति-पत्नी हैं। वीरपाल के साले राजीव ने पूछताछ में बताया कि कौशिन्द्र का जमुना से अवैध संबंध था। इसकी जानकारी जब वीरपाल को हुई, तो उसने पत्नी को उससे मिलने से मना किया। उधर, कौशिन्द्र जमुना देवी को बार-बार परेशान करता था और संबंध बनाने के लिए विवश करता था।
पति-पत्नी ने मिलकर योजना बनाई और 30 मार्च को फोन करके कौशिन्द्र को अपने घर बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। तीन-चार घंटे शव को अपने घर में रखा। जब अंधेरा हो गया, तो अपने साले राजीव को बुलाकर उसके शव को बाइक पर बैठाकर रोड किनारे फेंका गया।
पुलिस के हाथ सीसीटीवी मिला है, जिसमें मृतक को बाइक पर बैठाते हुए देखा जा सकता है। महिला भी उसे बैठाने में मदद कर रही है। सभी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। पूछताछ के क्रम में पता चला कि कौशिन्द्र बार-बार उससे मिलने को कहता था। मना करने पर इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दे दिया।
कौशिन्द्र का पिछले दो साल से जमुना देवी के साथ संबंध था।
हत्यारोपी वीरपाल ने बताया कि पत्नी का प्रेमी उसे बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा था। वीरपाल को डर था कि कहीं मेरठ के सौरभ की तरह पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर ड्रम में न भर दे। इस कारण उसने कौशिन्द्र की हत्या कर दी।
— आईएएनएस
विकेटी/एकेजे