Home देश केरल में West Nile Fever का प्रकोप, तीन जिलों में अलर्ट जारी, ये जानलेवा बीमारी है।

केरल में West Nile Fever का प्रकोप, तीन जिलों में अलर्ट जारी, ये जानलेवा बीमारी है।

केरल में West Nile Fever का प्रकोप, तीन जिलों में अलर्ट जारी, ये जानलेवा बीमारी है।
केरल में वेस्ट नाइल बुखार के लेकर राज्य सरकार अलर्ट है। पिछले सप्ताह हुई स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने मानसून पूर्व सफाई गतिविधियों को तेज करने का निर्देश दिया था। जिला चिकित्सा पदाधिकारियों को गतिविधियां तेज करने का निर्देश दिया गया है। वेस्ट नाइल वायरस मच्छर जनित बीमारी है जो आमतौर पर संक्रमित मच्छरों के काटने के कारण फैलती है।