Monday, March 17, 2025

‘कन्नप्पा’ की रिलीज से पहले विष्णु मांचू ने किए भगवान शिव के दर्शन


हैदराबाद, 16 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-अभिनेता विष्णु मांचू की फिल्म ‘ कन्नप्पा’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। रिलीज से पहले मांचू हैदराबाद के अन्नामय्या जिले में स्थित कन्नप्पा के जन्मस्थान और प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

फिल्म में विष्णु मांचू परम शिव भक्त कन्नप्पा का किरदार निभा रहे हैं। लिहाजा, उन्होंने इस पवित्र स्थान का दौरा करने का फैसला लिया। उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए ईश्वर से आशीर्वाद मांगा और प्रार्थना की। विष्णु मांचू और ‘कन्नप्पा’ टीम के आगमन का ग्रामीणों और मंदिर कर्मचारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

अपनी यात्रा के दौरान,विष्णु ने न केवल प्रार्थना की, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को लेकर मंदिर के विकास के लिए समर्थन देने का भी वादा किया।

अपने अनुभव को शेयर करते हुए विष्णु ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा, “महान ‘कन्नप्पा’ के पवित्र जन्म स्थान का दौरा किया, हमारी फिल्म ‘कन्नप्पा’ के पूरे कलाकारों और क्रू के लिए आशीर्वाद मांगा।

फिल्म में काजल अग्रवाल, अक्षय कुमार और प्रभास भी नजर आएंगे। फिल्म में प्रभास ‘रुद्र’ की भूमिका में नजर आएंगे।

लेखक और अभिनेता विष्णु मांचू ने अभिनेता प्रभास का सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक जारी करते हुए प्रशंसकों को फिल्म में उनके शामिल होने की जानकारी दी थी। ‘कन्नप्पा’ के पोस्टर में प्रभास दिव्य अवतार ‘रुद्र’ की भूमिका में नजर आए।

प्रभास से पहले ‘कन्नप्पा’ से अक्षय कुमार और अभिनेत्री काजल अग्रवाल का फर्स्ट लुक भी निर्माताओं ने जारी किया था। फिल्म में अक्षय कुमार ‘महादेव’ के रूप में और काजल अग्रवाल माता पार्वती के किरदार में हैं।

शेयर किए गए पोस्टर में अक्षय जटाधारी भोलेनाथ के अवतार में दिखाई दिए। एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में डमरू के अलावा उन्होंने मृगछाल पहन रखी है।

इससे पहले निर्माताओं ने अभिनेत्री काजल अग्रवाल का ‘कन्नप्पा’ से फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसमें वह माता पार्वती के किरदार में नजर आई थीं। पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए काजल ने “ड्रीम रोल” बताया था।स

‘कन्नप्पा’ के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह हैं और निर्माण मोहन बाबू ने 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के सहयोग से अपने बैनर एवीए एंटरटेनमेंट के तहत किया है।

फिल्म में अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल के साथ विष्णु मांचू, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन, मधु, मोहनलाल, प्रभास महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।

‘कन्नप्पा’ अक्षय कुमार की पहली तेलुगू फिल्म है। ‘कन्नप्पा’ की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ ही न्यूजीलैंड में भी की गई है।

फिल्म इस साल 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Related Articles

Latest News