Home विदेश यूएन जलवायु महासभा ने यूएई समानताएं संपन्न की

यूएन जलवायु महासभा ने यूएई समानताएं संपन्न की

0
यूएन जलवायु महासभा ने यूएई समानताएं संपन्न की

[ad_1]

बीजिंग, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्व योजना से एक दिन बढ़ाने के बाद संयुक्त राष्ट्र जलवायु महासभा कॉप-28 बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात में समाप्त हुई। इस महासभा ने वैश्विक स्टॉकटेक, जलवायु निधि, मिटिगेशन, अनुकूलन, नुकसान व बर्बादी समेत कई मुद्दों पर यूएई समानताएं संपन्न की।

कॉप 28 अध्यक्ष सुल्तान ज़ाबिर ने समापन समारोह पर भाषण देते हुए कहा कि संपन्न हुआ समझौता मजबूत, संतुलित और जलवायु कार्रवाई को गति देने वाली एक मुश्त योजना है। यही यूएई समानताएं हैं।

महासभा के दौरान विभिन्न पक्षों ने नुकसान व बर्बाद कोष लागू करने जैसे अहम मुद्दों पर मतैक्य प्राप्त किया और वैश्विक अनुकूलन लक्ष्य के ढांचे तथा न्यायपूर्ण परिवर्तन रोडमैप कार्य योजना में प्रगति पूरी की। महासभा ने फैसला किया कि अज़रबैज़ान कॉप 29 महासभा आयोजित करेगा।

चीनी प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख और उप पर्यावरण मंत्री चाओ शीमिन ने महासभा के बाद मीडिया को बताया कि इस महासभा ने विश्व में हरित और निम्न कार्बन परिवर्तन का अपरिहार्य रूझान मजबूत किया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को शक्तिशाली सकारात्मक संकेत भेजा है, जो एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here