Monday, February 24, 2025

मेरठ स्थित टायर गलाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत, दो घायल


मेरठ, 27 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मंगलवार को एक टायर गलाने की फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इंचौली थाना अंतर्गत फिटकरी गांव के पास दुर्गा टायर्स फैक्ट्री के बॉयलर विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान शंकर (30) और प्रवीण (22) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं, उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम


Related Articles

Latest News