Sunday, October 20, 2024

लेबनान के तटीय शहर जौनिह पर इजरायली हवाई हमले में दो की मौत


बेरूत, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। लेबनान के तटीय शहर जौनिह पर शनिवार को इजरायली हवाई हमले में दो लोगों की मौत हो गई। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह पहली बार है जब इजरायली सेना ने बेरूत से 16 किलोमीटर उत्तर में लेबनान के तटीय शहर को निशाना बनाया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय टीवी चैनल अल-जदीद के हवाले से बताया कि एक इजरायली ड्रोन ने माउंट लेबनान गवर्नरेट के केसरवान जिले में जौनिह हाइवे पर दो लोगों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाया।

स्थानीय चैनल के अनुसार, ड्रोन का पहला हमला लक्ष्य से चूक गया, इससे वाहन में सवार एक पुरुष और एक महिला उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। लेकिन ड्रोन ने उनका पीछा किया और फिर से हमला किया, इसमें दोनों की मौत हो गई। उनके शवों को स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया है। अभी तक मृतकों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

इजरायली सेना 23 सितंबर से हिजबुल्लाह के साथ बढ़ते तनाव के बीच लेबनान पर अभूतपूर्व हवाई हमला कर रही है।

–आईएएनएस

एफजेड/सीबीटी


Related Articles

Latest News