Thursday, January 15, 2026

पिताजी के साथ यह ऐतिहासिक मिलन मुझे और अधिक ऊर्जावान करेगा: तेज प्रताप यादव


नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने बुधवार को मकर संक्रांति के मौके पर अपने आवास पर दही चूड़ा भोज आयोजित किया। इस भोज में तेजप्रताप के पिता लालू प्रसाद यादव भी शामिल हुए। पिता-पुत्र की जोड़ी पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही। तेजप्रताप ने पिता के साथ हुई इस खास दिन मुलाकात को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि पिताजी के साथ यह ऐतिहासिक मिलन मुझे और अधिक ऊर्जावान करेगा।

एक्स पोस्ट में तेजप्रताप यादव ने लिखा कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हमारे पिताजी लालू प्रसाद यादव का आगमन हुआ। अपने पिताजी का पूरे हर्षोल्लास और गर्मजोशी के साथ अंगवस्त्र भेंट किया और दही-चूड़ा भोज में ऐतिहासिक स्वागत एवं अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। एक अरसे बाद आज हमारे पिता से हमारी यह मुलाकात मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। आज मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर अपने पिता लालू प्रसाद यादव के आगमन हेतु दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। आज इस ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज के मौके पर यह ऐतिहासिक मिलन मुझे और अधिक ऊर्जावान करेगा।

तेजप्रताप ने आगे लिखा कि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां का ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज में आगमन पर अंगवस्त्र देकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। राज्यपाल को ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज में सम्मिलित होकर हमें अभिभूत करने हेतु दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं।

तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा की दावत में शामिल हुए पूर्व सांसद सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि मैं कल भी आया था, और आज भी आया हूं। मैं चाहता हूं कि तेज प्रताप यादव इसी लगन और समर्पण के साथ काम करते रहें, और सबको एकजुट रखें।

पूर्व सांसद साधु यादव भी दही चूड़ा भोज में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हम हमेशा एकता में विश्वास रखते हैं, और अब भी हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि सब लोग एक साथ आएं। सबको एकजुट रहना चाहिए।

बता दें कि तेजप्रताप यादव ने दही चूड़ा भोज के लिए बिहार सरकार में मंत्री, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी निमंत्रण भेजा था।

तेजप्रताप के निमंत्रण पर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी भी शामिल हुए।

–आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी


Related Articles

Latest News