मुंबई, 7 मई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबारी सत्र में चौतरफा गिरावट हुई। मंदी का असर लार्ज कैप 9Large Cap) की अपेक्षा स्मॉल कैप (Small Cap) और मिड कैप (Mid Cap) शेयर पर सबसे ज्यादा देखने को मिला। सेंसेक्स 383.69 अंक या 0.52 प्रतिशत गिरकर 73,511 अंक और निफ्टी 140.20 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 20,302 पर बंद हुआ।
बाजार में मंदी की मार सबसे ज्यादा स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों पर पड़ी। निफ्टी स्मॉल 100 इंडेक्स 316.10 अंक या 1.89 प्रतिशत गिरकर 16,367 अंक और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 987 अंक या 1.95 प्रतिशत के दबाव के साथ 49,674 अंक पर बंद हुआ।
सेक्टर के हिसाब से देखें तो आईटी और एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर करीब सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी, मेटल और ऑटो सेक्टर में हुई।
कारोबारी दिन में सेंसेक्स पैक में 19 शेयर लाल निशान और 11 शेयर हरे निशान में बंद हुए। बजाज ऑटो, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक और हिंडालको टॉप लूजर्स थे। वहीं, एचयूएल, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, नेस्ले और टीसीएस टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल थे।
जियोजित फाइनेंसियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बाद भी भारतीय बाजार में लोकसभा चुनाव में कम मतदान और प्रीमियम वैल्यूएशन के कारण मुनाफावसूली देखने को मिली। हालांकि, ग्रामीण मांग में सुधार के कारण एफएमसीजी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
–आईएएनएस
एसकेपी/