Thursday, September 19, 2024

मुझ पर हमले की वजह बाइडेन और हैरिस की 'भड़काऊ बयानबाजी' : ट्रंप


वाशिंगटन, 17 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन पर हुए दूसरे हमले के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की ‘भड़काऊ बयानबाजी’ जिम्मेदार है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने सोमवार को कहा कि संदिग्ध बंदूकधारी ने डेमोक्रेट्स की ‘अत्यधिक भड़काऊ भाषा’ से प्रेरित होकर ‘कार्रवाई’ की।

राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार की यह तीखी टिप्पणी फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में हुए हमले के एक दिन बाद आई। उन पर हमला तब हुआ जब वह गोल्फ खेल रहे थे।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि संदिग्ध ने ‘बाइडेन और हैरिस की बयानबाजी पर विश्वास किया और उसके मुताबिक काम किया।’ यह बात उन्होंने फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कही।

ट्रंप ने कहा, “उनकी बयानबाजी के कारण मुझ पर गोली चलाई गई, जबकि मैं देश को बचाने वाला हूं और वे देश को नष्ट कर रहे हैं।”

फॉक्स न्यूज डिजिटल के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति का इशारा बाइडेन और हैरिस के उन बयानों की तरफ था, जिनमें ट्रंप को ‘लोकतंत्र के लिए खतरा’ बताया गया था।

राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ने बाइडेन और हैरिस को ‘असली खतरा’ बताया। उन्होंने कहा, “मैं भी उनकी तरह भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर सकता हूं, लेकिन नहीं करता।”

वहीं, राष्ट्रपति पद की डेमोक्रिटक उम्मीदवार हैरिस ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे खुशी है कि वह सुरक्षित हैं। अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।”

संदिग्ध बंदूकधारी रायन वेसली राउथ के पास एके-47 स्टाइल राइफल, एक गो-प्रो कैमरा और दो बैकपैक थे। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, राउथ मौके से भाग गया। हालांकि, उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

ट्रंप के खिलाफ हत्या का पहला असफल प्रयास 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया में एक रैली में किया गया। एक बंदूकधारी ने उन पर गोली चलाई थी, जो उनके कान को छूकर निकल गई थी।

–आईएएनएस

एमे/एबीएम


Related Articles

Latest News