Monday, March 10, 2025

अधिकारी को किसी समुदाय का पक्ष नहीं लेना चाहिए : उदित राज


नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल सीओ अनुज चौधरी द्वारा होली और जुम्मे पर दिए एक बयान ने देश की सियासत में नई बहस छेड़ दी है। दरअसल, संभल सीओ अनुज चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि होली साल में एक बार आती है और जुम्मा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को रंग से परहेज है तो वह घर से बाहर न निकलें। होली के दिन घर से ही नमाज अदा करें। शुक्रवार को होली का पावन पर्व है और इस दिन जुमा भी है।

सीओ अनुज चौधरी के इस बयान को एक समुदाय का पक्ष से जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेस नेता उदित राज ने सीओ अनुज चौधरी के इस बयान पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “किसी भी अधिकारी को किसी समुदाय का पक्ष नहीं लेना चाहिए।”

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “होली-जुम्मे को लेकर जिस तरह से संभल के सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया है। यह दर्शाता है कि वह एक समुदाय का पक्ष ले रहे हैं। जबकि, ऐसा नहीं होना चाहिए। अधिकारी को बिना किसी पक्षपात के रहना चाहिए। लेकिन, इनके बयान से ऐसा प्रतीत नहीं होता है।”

कांग्रेस नेता उदित राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आश्चर्य है की अभी तक अनुज चौधरी को नौकरी से नहीं निकाला गया और उल्टा सीएम का समर्थन मिल रहा है। जस्टिस केएम जोसेफ और बीवी नागरत्ना की पीठ ने कहा कि अदालत का आदेश सभी नफरत फैलाने वाले भाषण देने वालों पर लागू होगा, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो। अदालत ने जोर देकर कहा कि देश की धर्मनिरपेक्ष प्रकृति की रक्षा की जानी चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय ने 28 अप्रैल 2023 को राज्यों को निर्देश दिया कि वे घृणास्पद भाषण की घटनाओं पर स्वतः एफआईआर दर्ज करें तथा शिकायत दर्ज कराने की प्रतीक्षा किए बिना अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करें।”

–आईएएनएस

डीकेएम/जीकेटी


Related Articles

Latest News