Sunday, March 9, 2025

भारत में सनातन और सुशासन का अमृत काल : मुख्तार अब्बास नकवी


रामपुर, 8 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता मुख्तार अब्बास नकवी शनिवार को रामपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “भारत में सनातन और सुशासन का अमृत काल” चल रहा है

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा, “भारत में सनातन और सुशासन का अमृत काल” चल रहा है, आध्यात्मिक विरासत के संरक्षण और आधुनिक विकास के संवर्द्धन से भारत “सुशासन का सर्वश्रेष्ठ संस्थान” साबित हो रहा है।

आज रामपुर के रठौंडा में किसान मेले में हो रहे जय श्री राम रामायण मंचन कार्यक्रम में शिरकत करने आए नकवी ने कहा, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को आक्रांताओं की स्तुति बनाने वाले जालिमों के जुल्म-जुर्म की जय जयकारी जमात की, विदेशी आक्रमणकारियों का सियासी सुरक्षा कवच बनने की सोच-सनक का सूपड़ा साफ करना होगा।”

नकवी ने कहा कि “दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता और सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के गौरवपूर्ण इतिहास को फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रेष्ठ सुशासन का प्रमाणित वैश्विक ब्रांड बना कर “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” को मज़बूती दी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत संसार में तमाम तरह के संकट और वैश्विक झटकों को पछाड़कर सशक्त, समृद्ध, सुरक्षित अर्थव्यवस्था के रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा।”

उन्होंने कहा, दुनियाभर की उथल-पुथल के दौरान भी भारत की धाक-धमक और आर्थिक स्थिरता का मुख्य कारण पीएम मोदी के नेतृत्व में स्थायित्व से भरपूर सफल सुशासन और “आध्यात्मिक विरासत के संरक्षण के साथ आधुनिक विज्ञान का संवर्धन” है। इसने साबित किया है कि सनातन के संस्कार और सुशासन के संकल्प से लोकतंत्र समावेशी सशक्तिकरण की सफलता हासिल कर सकता है।

महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सीएम योगी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “सनातन के प्रति असहिष्णुता से भरे साजिशी सिन्डीकेट द्वारा सनातन आस्था के सर्वश्रेष्ठ समागम महाकुंभ के प्रति भय-भ्रम के भौकाल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पछाड़कर महाकुंभ की सफलता को दुनियाभर के लिए एक मिसाल बनाया।”

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Related Articles

Latest News