Thursday, January 15, 2026

फिर लौट आया है खुराना: 'खोसला का घोसला' के सीक्वल से बोमन ईरानी का पहला लुक आउट


मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘खोसला का घोसला’ जल्द ही अपने सीक्वल के साथ दर्शकों के सामने आने वाली है। फिल्म ‘खोसला का घोसला’ की शूटिंग जारी है और इसके कलाकार सोशल मीडिया के जरिए फैंस में उत्सुकता बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

इसी को बरकरार रखते हुए अभिनेता बोमन ईरानी ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वे अपने आइकॉनिक किरदार किशन खुराना के रूप में नजर आ रहे हैं। वीडियो में बोमन अपनी मशहूर मुस्कन (अंकलजी वाली स्माइल) के साथ हंसते हुए दिख रहे हैं, जो मूल फिल्म के फैंस को तुरंत याद आ जाती है। पोस्ट कर अभिनेता ने लिखा, “खुराना वापस आ गया है… और किस जोरदार अंदाज में। आइकॉनिक खुराना साहब फिर से खोसला परिवार की जिंदगी में लौट आए हैं, अपने मशहूर अंकलजी वाले डरावने स्माइल के साथ! जय हो!”

पोस्ट देखकर फैंस भी फिल्म को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। खोसला का घोसला में अभिनेता ने धोखेबाज किशन खुराना का किरदार निभाया था, जो अपनी चालाकी और उस खास हंसी से सबको हंसाता था। अब इसके सीक्वल में वे फिर से उसी अंदाज में लौट रहे हैं, जिससे पुरानी यादें ताजा हो रही हैं।

फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हो रही है। इसमें अभिनेता अनुपम खेर कमर किशोर खोसला के किरदार में हैं, जबकि रणवीर शौरी, परवीन डबास, किरण जुनेजा, और तारा शर्मा जैसे कई पुराने कलाकार भी वापस लौटे हैं।

साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘खोसला का घोसला’ को दिबाकर बनर्जी ने निर्देशित किया है। यह एक हिंदी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो दिल्ली में अपनी जमीन वापस पाने के लिए एक धोखेबाज बिल्डर (बोमन ईरानी) से लड़ता है। फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी।

निर्देशक उमेश बिष्ट की फिल्म ‘खोसला का घोसला 2’ कुछ नए किरदारों के साथ कहानी को आगे बढ़ाएगी, जिसमें दर्शकों को परिवार, प्रॉपर्टी और हास्य का तड़का देखने को मिलेगा। बताया जाता है कि ‘खोसला का घोसला 2’ के रिलीज की आशंका साल 2026 में जताई जा रही है।

–आईएएनएस

एनएस/डीकेपी


Related Articles

Latest News