Thursday, March 13, 2025

मध्य प्रदेश : जन औषधि केंद्र से जबलपुर के निवासी हो रहे लाभान्वित, केंद्र सरकार का जताया आभार


जबलपुर, 12 मार्च (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की तरफ से आम जनमानस और गरीब वर्ग को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) इन्हीं में से एक है, जिससे मध्य प्रदेश के जबलपुर के निवासी भी लाभान्वित हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में लोगों को ब्रांडेड दवाओं की तुलना में काफी कम मूल्य में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होती हैं, जिससे लाभार्थियों के पैसे की बचत होती है। जबलपुर में जिला अस्पताल विक्टोरिया में संचालित जन औषधि केंद्र में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।

केंद्र के संचालक फार्मासिस्ट प्रशांत चौरसिया ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, “इस केंद्र का शुभारंभ पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन हुआ था। एक साथ 50 जिलों में केंद्र खोले गए थे। यहां पर बीपी, शुगर, किडनी और लीवर से जुड़ी सभी दवाएं उपलब्ध हैं, जो बाजार में मिलने वाली दवाओं की तुलना में 70-80 प्रतिशत कम दाम पर मिलती हैं।”

केंद्र पर दवा लेने आए विनोद ठाकुर ने बताया, “जन औषधि केंद्र से हमें बहुत फायदा हो रहा है। जो दवाएं बाहर बाजार में 100 रुपये में मिलती हैं, वे हमें केंद्र पर 40 रुपये के आस-पास मिलती हैं। पीएम मोदी ने गरीबों के लिए बहुत अच्छा काम किया है। केंद्र से मिलने वाली दवाइयों पर बहुत डिस्काउंट मिलता है।”

एक अन्य ग्राहक पारस ने बताया, “केंद्र से दवा लेने में हमें बहुत बचत हो रही है। मल्टीविटामिन की जो दवा बाहर 250 से 300 रुपये में मिलती है, वे यहां 50 से 60 रुपये में मिलती हैं। ऐसे ही कई दवाओं पर हमें बहुत छूट मिल रही है। इस योजना के लिए हम पीएम मोदी का दिल से आभार व्यक्त करते हैं।”

योजना की तारीफ करते हुए ग्राहक मनीष सोनी ने कहा, “बाहर की तुलना में हमें केंद्र से सस्ती दरों पर दवा उपलब्ध होती है। इससे हमारी बचत हो रही है। मैं हमेशा इस केंद्र से दवा लेता हूं।”

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Related Articles

Latest News