Thursday, April 10, 2025

तेजस्वी यादव का एकमात्र काम अपराधियों को अपने साथ रखना : संजय जायसवाल


पटना, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के ‘वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे’ वाले बयान पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि वक्फ बोर्ड ने जिन जमीनों पर कब्जा किया है, क्या वो उन्हें मुक्त नहीं कराएंगे?

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “तेजस्वी यादव खुद तो पढ़े-लिखे नहीं हैं और पढ़ना भी नहीं चाहते हैं। तेजस्वी यादव का एकमात्र काम अपराधियों को अपने साथ रखना है। इस देश में 37 लाख 30 हजार एकड़ वक्फ बोर्ड की संपत्ति है। इसमें मात्र 30 हजार एकड़ की संपत्ति बिहार में है। बिहार में 700 ऐसी संपत्तियां हैं, जिन पर जबरन कब्जा किया गया है। मैं तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि वक्फ बोर्ड ने जिन जमीनों पर कब्जा किया है, क्या वह उन्हें मुक्त नहीं कराएंगे?”

उन्होंने आगे कहा, “हम हर 3 साल में सुनते हैं कि जब दरभंगा में चुनाव होता है, तो लाठी-डंडे और गोलियां चलती हैं। मुझे पता चला कि दरभंगा में वक्फ की सबसे अधिक संपत्तियां अजमेर दरगाह की हैं, लेकिन अजमेर दरगाह को आज तक एक भी पैसा दरभंगा से नहीं भेजा गया है। फ्रेजर रोड पर जितनी भी संपत्ति है, उसका एक बड़ा हिस्सा वक्फ बोर्ड का है। लालू यादव के समय में इस जमीन पर उन्होंने कब्जा कर लिया था।”

संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में आज तक वक्फ बोर्ड की जमीन से किसी गरीब का भला नहीं हुआ है और न भविष्य में होगा। तेजस्वी यादव ने अपने जीवन में केवल मुस्लिम अपराधियों को ही सपोर्ट किया है और नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के बड़े तबके के बेटे-बेटी को नौकरी देने का काम किया है। सरकार इसी वक्फ बोर्ड की संपत्ति से नौकरी देगी, जिस वक्फ बोर्ड की जमीन से आज तक एक गरीब को मदद नहीं मिली।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) बिल को शनिवार को मंजूरी दे दी। नए कानून को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बिल (अब कानून) पर 2 अप्रैल को लोकसभा और 3 अप्रैल को राज्यसभा में चर्चा के बाद पास हुआ था।

–आईएएनएस

एफएम/केआर


Related Articles

Latest News