Wednesday, January 28, 2026

बजट से पहले सुझावों पर विचार किया जाएगा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी


चंडीगढ़, 27 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को कहा कि जनता और विधायकों से प्राप्त सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा ताकि ऐसा बजट तैयार किया जा सके जो हरियाणा के प्रत्येक नागरिक में विश्वास और आशा जगाए।

उन्होंने कहा कि 2026-27 के बजट को तैयार करने में एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

उन्होंने कहा कि बजट पूर्व परामर्श के लिए 6 जनवरी को लॉन्च किए गए एआई-आधारित ऐप के माध्यम से अब तक 9,000 से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं, और मूल्यवान सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पंचकुला में हरियाणा विजन 2047 कार्य योजना पर मंत्रियों, सांसदों और विधानसभा सदस्यों के साथ बजट-पूर्व परामर्श बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक के दौरान, राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों ने बजट से संबंधित विस्तृत सुझाव दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी नागरिक 31 जनवरी तक पोर्टल के माध्यम से सरकार को सुझाव भेज सकता है, और इन सुझावों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बजट-पूर्व परामर्श बैठकों का प्रारंभ 6 जनवरी को गुरुग्राम में हुआ था और अंतिम चरण अब पूरा हो चुका है।

अब तक 12 बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें लगभग 1,597 हितधारकों के साथ चर्चा हुई और 1,513 सुझाव प्राप्त हुए। ये बैठकें औद्योगिक क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, महिला समूहों, स्वास्थ्य क्षेत्र, किसानों, सरपंचों और पार्षदों, युवाओं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गईं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट केवल सरकार का बजट नहीं, बल्कि हरियाणा के 28 करोड़ लोगों का बजट होगा।

यह केवल आंकड़ों का दस्तावेज नहीं, बल्कि आकांक्षाओं का दस्तावेज होगा, जो वर्तमान जरूरतों और भविष्य के सपनों के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में, जन प्रतिनिधियों के सहयोग और जनता के विश्वास के साथ, विकसित भारत-विकसित हरियाणा 2047 का संकल्प निश्चित रूप से साकार होगा।

–आईएएनएस

एमएस/


Related Articles

Latest News