मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता मिलाजुला रहा। इस दौरान वैश्विक अस्थिरता के चलते बाजार ने सीमित दायरे में कारोबार किया। हालांकि, ज्यादातर सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं।
14 मार्च को होली के अवकाश के कारण शेयर बाजार में हफ्ते में चार दिन (10-13 मार्च तक) ही कारोबार हुआ है।
इस दौरान निफ्टी 147.50 अंक या 0.65 प्रतिशत गिरकर 22,397.20 और सेंसेक्स 511.18 अंक या 0.69 प्रतिशत गिरकर 73,828.91 पर बंद हुआ।
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक गिरावट हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,223 अंक या 2.48 प्रतिशत गिरकर 48,125.10 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 503 अंक या 3.27 प्रतिशत गिरकर 14,897.35 पर बंद हुआ।
रेलिगेयर में रिसर्च के एसवीपी, अजित मिश्रा ने कहा कि साप्ताहिक आधार पर बाजार एक सीमित रेंज में रहा और हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। बड़े शेयरों में बिकवाली के कारण निफ्टी 22,397.20 पर बंद हुआ।
बीते हफ्ते बैंकिंग को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। रियल्टी, ऑटो और मेटल इंडेक्स में बड़ी गिरावट हुई है।
मिश्रा ने आगे कहा कि निफ्टी के लिए 22,250-22,650 की रेंज काफी अहम है और यहां से एक बड़ा ब्रेकआउट होने की उम्मीद है। ऐसे बाजारों में निवेशकों को शेयर विशिष्ट एप्रोच को अपनाना चाहिए।
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 200.85 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,828.91 और निफ्टी 73.30 अंक या 0.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,397 पर था।
सेंसेक्स पैक में एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, सन फार्मा, टाटा स्टील, टीसीएस, पावर ग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स थे। जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, एचयूएल, रिलायंस और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 13 मार्च को 792.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 1,723.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
–आईएएनएस
एबीएस/