Sunday, March 16, 2025

बाला देवी की हैट्रिक से श्रीभूमि एफसी ने सेतु एफसी को हराया


बैरकपुर, 16 मार्च (आईएएनएस)। भारत की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नगांगोम बाला देवी की हैट्रिक की बदौलत मेजबान श्रीभूमि एफसी ने रविवार को बिभूति भूषण स्टेडियम में इंडियन विमेंस लीग 2024-25 में सेतु एफसी को 3-2 से हराकर पूरे अंक हासिल किए।

बाला देवी की क्लास और अनुभव का पूरा प्रदर्शन देखने को मिला, क्योंकि इस तेजतर्रार स्ट्राइकर ने 39वें, 49वें (पेनल्टी) और 65वें मिनट में विजेता टीम के लिए गोल किये, जबकि सेतु ने 37वें मिनट में हदीजा नंदगो के जरिए गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। लिशाम बबीना देवी ने 88वें मिनट में मेहमान टीम के लिए एक गोल किया, लेकिन यह मैच का रुख बदलने के लिए काफी नहीं था।

इस जीत से श्रीभूमि एफसी के आठ मैचों में 12 अंक हो गए हैं और वह तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि सेतु के आठ मैचों में 10 अंक हैं।

पहले 30 मिनट पूरी तरह से घरेलू टीम के नाम रहे। श्रीभूमि ने इस तरह से आक्रामक खेल दिखाया कि सेथु वास्तव में भाग्यशाली रहे कि वे मुकाबले की शुरुआत में कुछ गोल से पीछे नहीं रहे।

श्रीभूमि की फॉरवर्ड लाइन में अनुभवी बाला देवी की मौजूदगी ने सेतु के डिफेंस पर गहरा प्रभाव डाला, वहीं रिम्पा हलधर और मौसमी मुर्मू ने क्रमशः दाएं और बाएं विंग से बाला को अच्छा समर्थन दिया। लेकिन जब मौकों को भुनाने की बारी आई तो उनमें से कोई भी गोल नहीं कर सका।

श्रीभूमि ने प्रतिद्वंद्वी गोल के सामने अपनी गलतियों की सजा भुगती। सेतु ने 37वें मिनट में खेल के दौरान बढ़त हासिल कर ली। स्ट्राइकर मालविका पी, जो नियमित रूप से दाएं तरफ से अपनी मौजूदगी दर्ज कराती थीं, ने बॉक्स के अंदर क्रॉस भेजा और युगांडा की स्ट्राइकर हदीजा नंदगो ने अपने शरीर की तेज हरकत से इसे गोल में पहुंचा दिया।

हालांकि, उनकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी। कुछ मिनट बाद, सेतु की गोलकीपर सारंगथेम खंबी चानू ने बाला देवी के पास आए लॉन्ग रेंजर को रोका, जिन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ रिबाउंडर को गोल में डाला।

बाला देवी का जादू अभी खत्म नहीं हुआ था। स्टार स्ट्राइकर ने दूसरे हाफ में तीन मिनट बाद एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई, जब उन्होंने पेनल्टी से अपना दूसरा गोल किया।

सेतु ने अपनी गलतियों से सबक नहीं लिया। 65वें मिनट में, उन्होंने कॉर्नर के दौरान बाला देवी को बिना मार्कर के रहने दिया। श्रीभूमि की स्ट्राइकर ने आसानी से अपनी हैट्रिक पूरी की, क्योंकि वह गेंद को नेट में डालने में सफल रहीं।

–आईएएनएस

आरआर/


Related Articles

Latest News