Friday, April 4, 2025

जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेंगे एसआरएच और केकेआर


कोलकाता, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होने वाली है। ये मैच ईडन गार्डन में खेला जाना है जिसको लेकर फिलहाल काफी चर्चा हो रही है। केकेआर चाहती है कि उन्हें घरेलू मैचों में मनपसंद परिस्थितियां और पिच मिलें। दोनों ही टीमों को पिछले मैचों में हार मिली हैं। सीजन में तीन मैच खेलने के बाद दोनों को केवल एक जीत नसीब हुई है। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की संभावित XII, पिच रिपोर्ट और टीम न्यूज के बारे में।

टीम न्यूज/संभावित XII

केकेआर के लिए सारे खिलाड़ी फिट हैं। सुनील नारायण एक मैच मिस करने के बाद पिछले मैच में प्लेइंग 11 में लौटे थे। भले ही मुंबई में उन्हें करारी हार मिली थी, लेकिन वे बदलाव करने से परहेज कर सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (संभावित XII): 1 सुनील नारायण*, 2 क्विंटन डिकॉक* (विकेटकीपर), 3 अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 4 अंगकृष रघुवंशी, 5 वेंकटेश अय्यर, 6 रिंकू सिंह, 7 आंद्रे रसेल*, 8 रमनदीप सिंह, 9 हर्षित राणा, 10 स्पेंसर जॉनसन*, 11 वरुण चक्रवर्ती, 12 वैभव अरोड़ा

एसआरएच की बात करें तो लगातार दो हार के बाद उन्हें अब संभलना होगा वरना बहुत देर हो जाएगी। दोनों हार में उनकी अति आक्रामकता ने उन्हें परेशानी में डाला। टीम को अपनी रणनीति में बदलाव लाना होगा और कम से कम सीनियर बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद (संभावित XII): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, एडम जम्पा।

पिच रिपोर्ट

कोलकाता की पिच पर पिछले मैच की पिच से कम घास नजर आ रही है। ऐसे में दो चीजों की संभावना है। अगर पिच काफी सख्त रही तो गेंदबाजों को अच्छी-खासी बाउंस मिलेगी। या फिर यह पिच स्पिनरों को मदद करेगी। अगर पिच में दरारें रहीं तो यह पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से मुफीद हो जाएगी और इसी बात की संभावना सबसे ज्यादा है।

–आईएएनएस

आरआर/


Related Articles

Latest News