Wednesday, January 14, 2026

श्वेता त्रिपाठी ने बताया कैसे गोलू गुप्ता ने बदली उनकी किस्मत, कहा- 'मैं हमेशा आभारी रहूंगी'


मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने ‘मिर्जापुर: द मूवी’ की मुंबई शेड्यूल की शूटिंग पूरी की। इस बीच अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा कि फिल्म उनके लिए बेहद खास है। उनके किरदार गोलू गुप्ता ने उन्हें सिर्फ पहचान ही नहीं दी, बल्कि अंदर की ताकत और साहस भी दिया है।

श्वेता के लिए यह किरदार उनके करियर का एक ऐसा मोड़ है, जिसने दर्शकों की उनकी सोच और उनके लिए उपलब्ध कहानियों को पूरी तरह बदल दिया है। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ”फिल्म की शूटिंग पूरी करना मेरे लिए एक भावनात्मक अनुभव रहा। गोलू गुप्ता का किरदार हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा और इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। मेरा मानना है कि इस किरदार ने मुझे न केवल एक्टिंग में नई चुनौतियां दी हैं, बल्कि मुझे यह भी सिखाया कि कैसे एक महिला किरदार को पूरी गंभीरता और ताकत के साथ पर्दे पर पेश किया जा सकता है।”

उन्होंने कहा, ”’मिर्जापुर’ को बड़े पर्दे पर लाना रोमांचक भरा अनुभव रहा। इस कहानी और इन किरदारों के लिए दर्शकों का प्यार बहुत गहरा है। शूटिंग के दौरान अपनी पुरानी टीम से फिर से मिलना, खासकर अली फजल से, जो मेरे लिए एक परिवार की तरह है, अच्छा लगा। गोलू के किरदार में वापस उतरना ऐसा था जैसे पुराने घर में नए अंदाज और नई ऊर्जा के साथ लौटना। मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि दर्शक सिनेमाघरों में इस नए अध्याय का आनंद लें।”

‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में मिर्जापुर जिले की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसकी कहानी अड़गड़ानंद ‘कालीन’ त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो यहां का डॉन और व्यापारी है। सीरीज का पहला सीजन दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ और इसने कई नए कलाकारों को पहचान दिलाई। पहले सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर, रासिका दुगल, हर्षिता गौर और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिकाओं में थे।

दूसरे सीजन में अधिकांश मुख्य कलाकारों को बरकरार रखा गया, हालांकि विक्रांत मैसी और श्रिया पिलगांवकर इसमें शामिल नहीं हुए। नए कलाकारों के रूप में विजय वर्मा, ईशा तलवार, लिलिपुट, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पैन्यूली, अनंग्शा बिस्वास और नेहा सरगम को जोड़ा गया। यह सीजन भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया।

अब फिल्म ‘मिर्जापुर: द मूवी’ में सीरीज के ज्यादातर मुख्य कलाकार शामिल हैं। अली फजल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अभिषेक बनर्जी, श्वेता त्रिपाठी और श्रिया पिलगांवकर फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है और इसे एक्सल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है।

–आईएएनएस

पीके/एएस


Related Articles

Latest News