Thursday, March 13, 2025

श्रेया घोषाल को ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर अपने माता-पिता को देखकर ‘5 साल की बच्ची’ जैसा महसूस हुआ


मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। श्रेया घोषाल के लिए ‘इंडियन आइडल 15’ का मंच एक भावुक पल लेकर आया, जब उन्होंने अपने माता-पिता को वहां देखा।

इस खास मौके को याद करते हुए श्रेया ने कहा कि उन्हें लगा जैसे वह फिर से पांच साल की बच्ची बन गई हों। उनके बचपन की यादें और माता-पिता का प्रभाव उनके मन में उमड़ पड़ा। श्रेया ने अपने जन्मदिन का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर साझा किया, जो ‘इंडियन आइडल’ के सेट पर मनाया गया था।

इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “इंडियन आइडल के सेट पर मेरे जन्मदिन पर ढेरों प्यारे सरप्राइज मिले। जब मैंने अपने माता-पिता को मंच पर देखा, तो खुशी के आंसू आ गए और मुझे लगा जैसे मैं फिर से पांच साल की हो गई हूं। पूरा जीवन आंखों के सामने घूम गया। टीम के हर सदस्य, मेरे दोस्तों और कंटेस्टेंट्स ने इसे बहुत खास बना दिया! आप सभी को प्यार भगवान की कृपा मुझ पर बनी रही है।”

वीडियो में दिखाया गया कि कैसे श्रेया को सेट पर एक प्यारा सरप्राइज मिला। जब उन्होंने अपने माता-पिता को मंच पर देखा, तो वह भावुक हो गईं। क्लिप में वह अपने परिवार और साथी जजों के साथ केक काटती भी नजर आईं। श्रेया घोषाल ने 12 मार्च को अपना जन्मदिन मनाया।

इसके साथ ही, हाल ही में उन्होंने आईफा 2025 में शानदार परफॉर्मेंस दी। उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें शाहरुख खान मीडिया के सामने पोज देने के बाद उनके पास आए। साथ ही, उन्होंने ग्रीन कार्पेट से शाहरुख के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की।

श्रेया ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “यह मेरे जीवन का सबसे खास पल था। उनकी सादगी और स्नेह हमेशा मन मोह लेते हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान को सब प्यार करते हैं, इसका कारण यही है! आईफा के ग्रीन कार्पेट पर उन्होंने मुझे गले लगाया और आशीर्वाद देते हुए पूछा, ‘बेटा, कैसी हो?’ यह पल हमेशा मेरी यादों में रहेगा।”

–आईएएनएस

एएस/


Related Articles

Latest News