Tuesday, January 27, 2026

2026 सीएमजी स्प्रिंग फेस्टिवल गाला की दूसरी रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न


बीजिंग, 26 जनवरी (आईएएनएस)। 2026 सीएमजी स्प्रिंग फेस्टिवल गाला की दूसरी रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हुई। पूरा कार्यक्रम सुचारू रूप से चला, और निर्देशन टीम ने प्रत्येक प्रस्तुति की बारीकियों को निखारते हुए रचनात्मक प्रक्रिया में निरंतर सुधार किया, जिससे उत्सव का शुभ, हर्षोल्लासपूर्ण और उमंग भरा वातावरण और अधिक प्रखर हो उठा।

गाला की भावनात्मक अभिव्यक्ति कोमल, मार्मिक और सजीव रही, जिसने सशक्त उत्सव भावना को उकेरते हुए पारिवारिक मिलन की खुशी और गर्मजोशी को पूरे कार्यक्रम में प्रवाहित कर दिया।

स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का मंच, प्रकाश की गर्म और मधुर चमक के बीच, अनगिनत परिवारों के जीवंत और रंगीन जीवन को प्रतिबिंबित करता है। मौलिक गीत कोमल भाव से गहरे पारिवारिक स्नेह को व्यक्त करते हैं, सामान्य दृढ़ता को श्रद्धांजलि देते हैं और मुलाकातों के अनमोल महत्व को संजोते हैं। भावपूर्ण धुनें एक गर्म धारा की तरह बहती हैं, जो हर मेहनती व्यक्ति को समर्पित हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Related Articles

Latest News