Thursday, January 29, 2026

Sanjay Dutt: फिल्म KD की शूटिंग के दौरान हुए हादसे की खबर पर भड़के एक्टर, पोस्ट शेयर कर कही ये बात


Image Source : SANJAY DUTT
Sanjay Dutt

Sanjay Dutt: एक्टर संजय दत्त ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है और अपने स्वास्थ्य के बारे फैली अफवाहों की खबरों को खारिज कर दिया है। हाल ही में उनकी आगामी कन्नड़ फिल्म KD के सेट पर उनके घायल होने की अफवाहें ऑनलाइन सामने आईं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, अभिनेता ने कहा ‘अफवाह।’

संजय दत्त का ट्वीट –


संजय दत्त ने अपने नए ट्वीट में लिखा है की, ”मेरे चोटिल होने की खबरें आ रही हैं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मेरे चोट लगने की खबर झूठी है, इस पर ध्यान न दें। ईश्वर की कृपा से मैं ठीक और स्वस्थ हूं। मैं फिल्म ‘केडी’ की शूटिंग कर रहा हूं और मेरे एक्शन करते समय हर बात का धयान रखा जा रहा है। मेरे पोस्ट को पढ़ने के लिए और मेरी चिंता करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।”

Sanjay Dutt

Image Source : SANJAY DUTT

Sanjay Dutt

फैंस को मिली खुशखबरी –

पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद, पहले से चिंतित प्रशंसकों को कुछ राहत मिली। उनमें से एक ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “सुरक्षित रहें बाबा, धिक्कार है ऐसे लोगों पर जो इस तरह की बकवास खबरें फैलाते हैं।” 

संजय दत्त का नया अवतार –

फिल्म KGF की सफलता के बाद संजय दत्त ध्रुव सरजा अभिनीत फिल्म ‘केडी- द डेविल’ में नजर आएंगे। फिल्म में संजय अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसका निर्देशन फिल्म निर्माता प्रेम ने किया है। फैंस को एक्टर संजय दत्त की फिल्म KD का बेसब्री से इंतजार हैं, देखते है केजीएफ बाद अब संजय क्या कामल करने वाले हैं। 

वर्कफ्रंट –

फिल्म के बारे में बात करते हुए, संजय ने एक कार्यक्रम में कहा था, “मैंने केजीएफ में काम किया और अब मैं निर्देशक प्रेम के साथ ‘केडी – द डेविल’ में काम कर रहा हूं। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं।” वहीं संजय ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे, जिसमें वह एक अंधे डॉन का रोल कर रहे हैं। इसमें वह अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। वहीं, संजय दत्त के पास ‘लियो’ फिल्म भी है, जिसमें वह विजय थलापति के साथ काम कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें-

Akanksha Dubey: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में बड़ा अपडेट, पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और आरोपी

Shah Rukh Khan ने बेटी Suhana Khan को इस बात के लिए दी शाबाशी, देखें ये इमोशनल वीडियो

नाना पाटेकर ने नसीरुद्दीन शाह के लिए मांगी ऐसी ‘मन्नत’ सुन उड़ जाएंगे होश, जानें पूरा मामला

 

 

Latest Bollywood News





Source link

Related Articles

Latest News