Monday, February 24, 2025

रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला ने अपनी जुड़वां बेटियों के तीन महीने पूरे होने का जश्‍न मनाया


मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता-अभिनेत्री जोड़ी रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने मंगलवार को अपनी जुड़वां बेटियों जीवा और एधा के तीन महीने पूरे होने का जश्‍न मनाया। ‘छोटी बहू’ अभिनेत्री ने एक मनमोहक पारिवारिक तस्वीर साझा की, जिसे देखकर प्रशंसक हैरान रह गए।

इस जोड़ी के घर 27 नवंबर, 2023 को जुड़वां बच्चियों ने जन्‍म लिया था। यह जोड़ी इस समय अपनी नन्‍ही बच्चियों के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही है। उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें दोनों एक-एक बेटी को अपनी-अपनी बाहों में थामे हुए दिखाई दे रहे हैं।

रूबीना ने मल्टी कलर क्रॉप टॉप पहना है और इसे सफेद फ्रिल स्कर्ट के साथ पेयर किया है। उनके बाल जूड़े की तरह बंधे हुए हैं और उन्होंने अपने लुक को काले धूप के चश्मे से पूरा किया है।

अभिनव सादे सफेद टी-शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स में बेहद आकर्षक लग रहे हैं। उन्होंने अपने लुक को काले धूप के चश्मे, स्नीकर्स और टोपी से पूरा किया।

पोस्ट का शीर्षक इस प्रकार है : “हमें तीन महीने मुबारक”। वे निश्चित रूप से गोवा के खूबसूरत स्थानों में कुछ गुणवत्तापूर्ण पारिवारिक समय का आनंद ले रहे हैं।

तस्वीरों पर बच्चों के लिए प्यार और आशीर्वाद बरसाया गया। एक यूजर ने कहा : “हैप्पी 3 प्यारी”, दूसरे ने लिखा : “सबसे खुशहाल परिवार”।

इससे पहले यह परिवार लोनावला में छुट्टियां मनाने भी गया था।

रुबीना को अब से पहले ‘झलक दिखला जा 10’ में और अभिनव को ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में देखा गया था।

–आईएएनएस

एसजीके/


Related Articles

Latest News