Home खेल रॉयल रेंजर्स और सीआईएसएफ का पलड़ा भारी

रॉयल रेंजर्स और सीआईएसएफ का पलड़ा भारी

0
रॉयल रेंजर्स और सीआईएसएफ का पलड़ा भारी

[ad_1]

नई दिल्ली,15 अक्टूबर (आईएएनएस)। चार दिन के विश्राम के बाद डीएसए प्रीमियर लीग एक बार फिर से अंबेडकर स्टेडियम पर लौट रही है। बुधवार,16 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैचों में पिछले उपविजेता रॉयल रेंजर्स का मुकाबला फ्रेंड्स यूनाइटेड से और सीआईएसएफ प्रोटेक्टर की भिड़ंत पहली डीपीएल विजेता वाटिका एफसी से होगी।

अब तक खेले गए मैचों में पिछले विजेता गढ़वाल ने अपना दबदबा बनाए रखा है। गढ़वाल ने सभी चार मैच जीत कर 12 अंक बनाए हैं।सुदेवा और दिल्ली एफसी ने भी चार-चार मैच खेले हैं लेकिन दोनों ने बिना किसी हार के आठ अंक जुटाए हैं। सीआईएसएफ और रॉयल रेंजर्स के तीन मैचों में सात-सात अंक हैं।

बुधवार को खेले जाने वाले पहले मुकाबले में रॉयल रेंजर्स जीत की प्रबल दावेदार है। फ्रैंड्स यूनाइटेड फिलहाल जीत का खाता नहीं खोल पाई है। दूसरे मुकाबले में सीआईएसएफ बेहतर स्थिति में है लेकिन वाटिका के युवा खिलाड़ी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगे हैं। मुकाबला रोमांचक रहेगा।

अंक तालिका में यूनाइटेड भारत बिना किसी अंक के 12वें और अंतिम स्थान पर है।

बुधवार का कार्यक्रम:

रॉयल रेंजर्स : फ्रेंड्स यूनाइटेड 12 :30 बजे

सीआईएसएफ : वाटिका एफसी : 3: 30 बजे

–आईएएनएस

आरआर/

[ad_2]