Monday, February 24, 2025

रितेश देशमुख ने सचिन तेंदुलकर को किया बर्थडे विश, 'आप आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं'


मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 51वें बर्थडे के मौके पर बुधवार को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रितेश ने तेंदुलकर के साथ एक सेल्फी शेयर की, जिसमें दोनों कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं।

रितेश ने पोस्ट में लिखा, ”उस व्यक्ति को… जिसने एक पीढ़ी को प्रेरित किया है और अभी भी ऐसा कर रहे हैं, उनको जन्मदिन मुबारक हो… डियर सचिन तेंदुलकर…”

एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो रितेश जल्द ही ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट की शूटिंग शुरू करेंगे। एक्टर अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ में भी नजर आएंगे।

उनके पास मराठा साम्राज्य के संस्थापक के बारे में एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ‘राजा शिवाजी’ भी है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Related Articles

Latest News