नागपुर, 26 जनवरी (आईएएनएस)।पद्मश्री से सम्मानित होने पर सोलार इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सत्यनारायण नंदलाल नुवाल ने सोमवार को कहा कि यह सम्मान मिलना मेरे परिवार और मेरी कंपनी में काम करने वाले 15 हजार कर्मचारियों के लिए गर्व का क्षण है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए नुवाल ने कहा, “मैंने कभी इसके बारे में नहीं सोचा था, लेकिन यह सम्मान व्यक्तिगत रूप से नहीं, बल्कि मेरे परिवार और 15 हजार कर्मचारियों के लिए भी गौरव का क्षण है।”
इससे साथ उन्होंने पद्मश्री देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
रक्षा क्षेत्र में काम करने वाली अपनी कंपनी के कार्य के बारे में बताते हुए नुवाल ने कहा कि हमारी कंपनी ने शुरुआत से ही ऐसे प्रोडक्ट्स पर फोकस किया जो कि भारत में बनते नहीं थे या फिर उनकी आपूर्ति मांग के मुताबिक नहीं थी।
उन्होंने आईएएनएस को बताया कि सोलार इंडस्ट्रीज ने नागाअस्त्र का निर्माण किया है, जिसका उपयोग ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखने को मिला था।
नुवाल ने आगे कहा कि आने वाला समय यूएवी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोर्ट्स का होने वाला है और देश इस क्षेत्र में तेजी से आत्मनिर्भर बनने की तरफ बढ़ रहा है।
नुवाल के अलावा सरकार ने महाराष्ट्र की शिपिंग कंपनी दास ऑफशॉर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और एमडी अशोक खड़े और किचन के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी प्रस्टीज के टीटी जगन्नाथन (मरणोपरांत) पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है।
सरकार की ओर से कुल 131 लोगों को पद्म अवार्ड्स दिया गया है, जिसमें पांच को पद्म विभूषण, 13 को पद्म भूषण और 113 को पद्म श्री दिया गया है।
देश में भारत रत्न के बाद पद्म विभूषण दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है। इसके अलावा पद्म भूषण तीसरा और पद्म श्री चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है।
‘पद्म विभूषण’ असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है; ‘पद्म भूषण’ उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए और ‘पद्म श्री’ किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है।
–आईएएनएस
एबीएस/
