Friday, January 30, 2026

डब्ल्यूपीएल: वॉरियर्स को 8 विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंची आरसीबी


वडोदरा, 29 जनवरी (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ बीसीए स्टेडियम में खेले विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 18वें मैच को 8 विकेट से जीता। सीजन में छठी जीत के साथ आरसीबी ने फाइनल में जगह बना ली है, जो 5 फरवरी को इसी मैदान पर खेला जाना है।

आरसीबी ने इस सीजन 8 में से सिर्फ 2 मुकाबले गंवाए हैं। वहीं, यूपी वॉरियर्स 7 में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीत सकी है। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी यूपी वॉरियर्स ने 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए। इस टीम को कप्तान मेग लैनिंग और दीप्ति शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन वॉरियर्स इसे भुना नहीं सकी। दोनों खिलाड़ियों ने 8.1 ओवरों में 74 रन की साझेदारी की। मेग लैनिंग 30 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों के साथ 41 रन बनाकर आउट हुईं।

यहां से दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। दीप्ति 43 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुईं। उनकी इस पारी में 1 छक्का और 6 चौके शामिल रहे। इनके अलावा, हरलीन देओल ने 14 रन, जबकि सिमरन शेख ने 10 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

विपक्षी खेमे से नादिन डी क्लार्क ने 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जबकि ग्रेस हैरिस ने 2 विकेट निकाले। इनके अलावा, लॉरेन बेल और श्रेयंका पाटिल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

इसके जवाब में आरसीबी ने 13.1 ओवरों में जीत हासिल कर ली। इस टीम को ग्रेस हैरिस और कप्तान स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 9.1 ओवरों में 108 रन जोड़े। हैरिस 37 गेंदों में 2 छक्कों और 13 चौकों के साथ 75 रन बनाकर आउट हुईं।

यहां से मंधाना ने जॉर्जिया वोल (16) के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जुटाते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। मंधाना 27 गेंदों में 54 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनकी इस पारी में 2 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। वॉरियर्स की तरफ से शिखा पांडे और आशा जॉय ने 1-1 सफलता हासिल की।

–आईएएनएस

आरएसजी


Related Articles

Latest News