Thursday, January 29, 2026

राजस्थान ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा: सीएम भजनलाल शर्मा


नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और जेपी नड्डा से मुलाकात की।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ के स्वप्न को साकार करते हुए राजस्थान ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं अग्रणी राज्य बनने की दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट हुई। इस अवसर पर राजस्थान के समग्र विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के संकल्प के साथ शहरी यातायात, मेट्रो विस्तार, ऊर्जा क्षेत्र में नवीन ट्रांसमिशन परियोजनाओं एवं बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली को सुदृढ़ करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ के स्वप्न को साकार करते हुए राजस्थान ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं अग्रणी राज्य बनने की दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने एक्स पोस्ट में बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात हुई। इस दौरान प्रदेश के महत्वपूर्ण ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स और शहरी परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर व्यापक विचार विमर्श हुआ। राजस्थान असीमित संभावनाओं का प्रदेश है और प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन में हम इसके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि नई दिल्ली में प्रवास के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण एवं रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट हुई। इस अवसर पर राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन’ के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेशवासियों को सुलभ और उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प पर सार्थक संवाद हुआ।

–आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी


Related Articles

Latest News