Thursday, March 13, 2025

यूक्रेन को कुर्स्क में जल्द दें शिकस्त, वाशिंगटन के युद्ध प्रस्ताव पर फैसला लेने से पहले पुतिन का आदेश


मॉस्को, 13 मार्च (आईएएनएस)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैन्य वर्दी पहनकर शीर्ष कमांडरों को आदेश दिया कि वे जल्द से जल्द कुर्स्क के पश्चिमी क्षेत्र में यूक्रेनी सेना को हरा दें। यह ऑर्डर ऐसे समय में दिया गया है जब अमेरिका ने रूस से 30 दिवसीय युद्ध विराम प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कहा है।

पिछले साल अगस्त में हजारों यूक्रेनी सैनिकों ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र के लगभग 1,300 वर्ग (500 वर्ग मील) किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। इस बारे में कीव का कहना था यह भविष्य की वार्ताओं में मोलभाव करने और रूस को पूर्वी यूक्रेन से हटने के लिए मजबूर करने का प्रयास था। हालांकि हाल के दिनों में रूसी सेना को इस इलाके में अहम कामयाबी हासिल हुई है।

रूसी सेना के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में तेज बढ़त की वजह से यूक्रेन के पास कुर्स्क में 200 वर्ग किमी (77 वर्ग मील) से भी कम क्षेत्र बचा है।

पुतिन ने बुधवार देर रात टेलीविजन पर अपने संबोधन में जनरलों से कहा, “निकट भविष्य में, हमारा काम यथासंभव कम से कम समय में कुर्स्क क्षेत्र में जमे हुए दुश्मन को निर्णायक रूप से पराजित करना है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, “हमें राज्य की सीमा पर एक सुरक्षा क्षेत्र बनाने के बारे में सोचना होगा।”

रूस के जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव ने पुतिन को बताया कि रूसी सेना ने यूक्रेनी सेना को कुर्स्क में उनके कब्जे वाले 86% से अधिक क्षेत्र से बाहर खदेड़ दिया है, जो 1,100 वर्ग किमी (425 वर्ग मील) भूमि के बराबर है।

गेरासिमोव ने कहा कि रूस के साथ भावी संभावित वार्ताओं में कुर्स्क को सौदेबाजी के साधन के रूप में इस्तेमाल करने की यूक्रेन की योजना नाकाम हो गई। उसकी यह चाल कि कुर्स्क अभियान के कारण रूस पूर्वी यूक्रेन में अपनी अग्रिम सेना को हटाने के लिए मजबूर हो जाएगा, काम नहीं आई।

जनरल स्टाफ के प्रमुख ने कहा कि रूसी सेना ने पिछले पांच दिनों में यूक्रेनी सेना से 24 बस्तियां और 259 वर्ग किलोमीटर (100 वर्ग मील) जमीन और 400 से अधिक कैदियों को वापस ले लिया है।

राज्य समाचार एजेंसी तास ने गुरुवार को क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के हवाले से बताया कि रूस का कुर्स्क से यूक्रेनी सेना को बाहर निकालने का अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है।

यूक्रेन के शीर्ष सैन्य कमांडर ओलेक्सांद्र सिरस्की ने बुधवार को कहा कि कीव के सैनिक जब तक जरूरत होगी, कुर्स्क में काम करते रहेंगे और सुदझा शहर में और उसके आसपास लड़ाई जारी है।

यूक्रेन ने वाशिंगटन के 30 दिवसीय युद्ध विराम समझौते पर सहमति जता दी है।

मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा में यूक्रेनी और अमेरिकी अधिकारियों के साथ आठ घंटे से अधिक समय तक चली बातचीत के बाद कीव ने युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकारने की घोषणा की। अमेरिका ने कहा है कि वह यह प्रस्ताव रूस को भेजेगा।

क्रेमलिन ने बुधवार को कहा कि वह उस बैठक के परिणामों का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर रहा है और अमेरिका से विवरण की प्रतीक्षा कर रहा है।

–आईएएनएस

एमके/


Related Articles

Latest News