Monday, July 1, 2024

पहले पांच महीनों में बड़े चीनी उद्यमों का मुनाफा 3.4% बढ़ा


बीजिंग, 27 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी से मई तक बड़े चीनी उद्यमों ने 27 खरब 54 अरब 38 करोड़ युआन का कुल लाभ हासिल किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 3.4% की वृद्धि रही और इस वर्ष की शुरुआत से ही विकास की प्रवृत्ति जारी है।

औद्योगिक उद्यमों के राजस्व में सुधार जारी है। पहले पांच महीनों में, बड़े चीनी उद्यमों की परिचालन आय में पिछले वर्ष की समान अवधि से 2.9% की वृद्धि रही, जो जनवरी से अप्रैल तक वृद्धि दर में 0.3 प्रतिशत अंक की तेजी आई। कॉर्पोरेट राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो लाभ वसूली के लिए महत्वपूर्ण सहायता प्रदान कर रही है। लगभग 80% उद्योगों ने लाभ में वृद्धि देखी है।

पहले पांच महीनों में, 41 प्रमुख औद्योगिक उद्योगों में से 32 उद्योगों ने पिछले वर्ष की समान अवधि से लाभ वृद्धि का अनुभव किया, जो कि 78.0% रही। उपकरण निर्माण उद्योग लाभ वृद्धि का एक महत्वपूर्ण इंजन बन गया है। जनवरी से मई तक, उपभोक्ता सामान विनिर्माण उद्योग के मुनाफे में 10.9% की वृद्धि रही, जिससे दोहरे अंक की वृद्धि जारी रही।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Related Articles

Latest News