ईशा अंबानी की होली पार्टी : रंगों का त्योहार होली में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। सभी जगह इस त्योहार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस कड़ी में बॉलीवुड वाले भी कहां पीछे रहने वाले हैं। हर साल की तरह इस साल भी बी टाउन सितारों ने लैविश प्री होली पार्टी अटेंड की जो कि ईशा अंबानी की तरफ से थी। एंटीला में हुई इस पार्टी में सितारों का मेला लगा रहा।