Saturday, December 13, 2025

तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल का प्राथमिक सदस्यता अभियान शुरू


पटना, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के प्राथमिक सदस्यता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा है कि इस अभियान के तहत हम समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को अपनी पार्टी से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि हम अपने दायरे को विस्तार दे सकें।

तेज प्रताप यादव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हमारी पार्टी ने अपने दायरे को विस्तारित करने की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है, जिसके आधार पर सब कुछ किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि हम अपनी पार्टी को समाज के विभिन्न तबके के लोगों के बीच में लेकर जाएं , ताकि सभी लोगों को अपनी पार्टी के मूल संदेश के बारे में पता चले। हमारी पार्टी समाज में समग्र विकास की धारणा के तहत काम कर रही है।

तेज प्रताप ने अपनी भावी योजना के बारे में कहा कि हम हर जिले, हर राज्य और हर कस्बे के लोगों के बीच में पहुंचेंगे और उन्हें अपनी पार्टी के बारे में बताएंगे। लोग हमारी पार्टी से जुड़ना चाहते हैं, क्योंकि हम सामाजिक कल्याण को प्राथमिकता देकर काम करने वाले लोग हैं। हम लोग जनता के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने वाले लोग हैं।

उन्होंने दावा किया कि न सिर्फ आम लोग, बल्कि अन्य राजनीतिक दलों के लोग भी हमारे साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हैं। हम उन्हें अपने साथ जोड़ेंगे और देश, समाज के विकास की दिशा में उनकी तरफ से दिए अमूल्य योगदान की सराहना करेंगे।

उन्होंने कहा कि कल हमने दिल्ली यूनिवर्सिटी का प्रवक्ता भी बनाया है, जो पार्टी के मुद्दों को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। हम चाहते हैं कि लोगों को हमारी पार्टी के बारे में जानकारी मिल सके।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद हमारी पार्टी की तरफ से समीक्षा बैठक बुलाई गई, जिसमें हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा हुई। हमने यह जानने का प्रयास किया कि किन खामियों की वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा। आमतौर पर यह देखने को मिलता है कि चुनाव के बाद लोग जनता को भूल जानते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि हमें जनता को नहीं भूलना चाहिए, बल्कि हार के बाद तो हमें जनता से और ज्यादा संवाद प्रगाढ़ करना चाहिए ताकि राजनीतिक स्थिति को अपने अनुकूल किया जा सके।

उन्होंने जानकारी दी कि आगामी दिनों में हम बिहार में अपने लिए राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने के लिए यात्राएं निकालेंगे और राज्य की राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की विसंगति शेष नहीं रह जाए। ऐसा करके हम लोग अपने लोगों को सशक्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम हमेशा से ही महिलाओं की सुरक्षा की पैरोकारी करते हुए आए हैं। हमारा हमेशा से ही मानना रहा है कि महिलाओं का सशक्त होना समाज के विकास के लिए जरूरी है।

–आईएएनएस

एसएचके/वीसी


Related Articles

Latest News