Monday, February 24, 2025

पंजाब की जीत के हीरो रहे शशांक-आशुतोष के साथ प्रीति जिंटा ने शेयर की सेल्फी


मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2024 के 17वें मैच में पंजाब ने मेजबान गुजरात को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया। पंजाब के लिए जीत के हीरो शशांक और आशुतोष रहे। इस यादगार लम्हे को कैमरे में कैद करते हुए टीम की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने इन दोनों खिलाड़ियों के साथ एक सेल्फी पर शेयर की।

जीत के बाद, शुक्रवार को अभिनेत्री ने एक्स पर टीम के सितारों के साथ पोज देते हुए एक फोटो शेयर की।

फोटो में प्रीति को शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के साथ विक्ट्री साइन बना कर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।

प्रीति ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “जब रास्ता मुश्किल हो जाता है, तो मजबूत ही आगे बढ़ता है। खतरनाक जोड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के साथ मैच के बाद की सेल्फी।”

उन्होंने आगे कहा, “रोमांचक रन चेज में जिस तरह से उन्होंने गेम पर अपना दबदबा बनाया, वह मुझे बेहद पसंद आया। बहुत खूब।”

शुक्रवार को मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Related Articles

Latest News