Tuesday, January 27, 2026

बर्फ में स्नो गर्ल के साथ दिखीं प्रीति जिंटा, शिमला के बचपन के दिनों को किया याद


मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। इन दिनों ठंड का सितम बढ़ गया है। पहाड़ी इलाकों में जोरदार बर्फबारी हो रही है, जबकि मैदानी इलाकों में तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं। कई लोग इस बर्फ का मजा ले रहे हैं। इसी बीच अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने बर्फ का लुत्फ उठाते हुए तस्वीर शेयर की।

अभिनेत्री मूल रूप से शिमला की रहने वाली हैं, लेकिन शादी के बाद वे अपने पति और परिवार संग विदेश में रहती हैं। मंगलवार को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वे बर्फ से बनी स्नो गर्ल के पास खड़ी हैं। वे गर्म कपड़ों में मुस्कुरा रही हैं और उनकी डिम्पल वाली स्माइल सबको भा रही है।

प्रीति ने लिखा, “मैंने पहले कई बार स्नोमैन बनाए हैं, लेकिन इस बार बच्चों की वजह से हमने स्नो गर्ल बनाई। इसमें बर्फ की खूबसूरत स्कर्ट भी लगाई गई है। यह देखकर मुझे शिमला के वे दिन याद आ गए, जब मैं छोटी बच्ची थी और चारों तरफ सिर्फ बर्फ होती थी। वाकई समय कितनी तेजी से बीत जाता है और जिंदगी एक पूरा चक्कर लगाकर फिर उसी जगह पहुंच जाती है।”

फैंस को प्रीति का यह अंदाज काफी भा रहा है। वे कमेंट सेक्शन पर प्रीति की तारीफ कर रहे हैं।

प्रीति एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता भारतीय सेना में अधिकारी थे, लेकिन जब अभिनेत्री मात्र 13 की थी तब ही उनके पिता का निधन एक कार हादसे में हो गया था। एक्सीडेंट के दौरान उनकी मां को गंभीर चोटें आई थीं, जिस वजह से वह दो साल तक बिस्तर पर थीं।

2016 की शुरुआत में एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा ने अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी। 29 फरवरी को जोड़ी ने लॉस एंजिलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए थे। अभिनेत्री अब अपने दोनों बच्चों और पति संग लॉस एंजेलिस में रहती हैं।

अभिनेत्री प्रीति जिंटा पिछली बार बिग स्क्रीन पर साल 2018 में नीरज पाठक द्वारा निर्देशित एक एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आई थीं।

–आईएएनएस

एनएस/वीसी


Related Articles

Latest News