हरदोई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के खदरा रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को दो शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शवों की हालत बेहद क्षत-विक्षत बताई जा रही है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई हो सकती है।
मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं, जिनकी उम्र करीब 22 और 25 साल बताई जा रही है। हालांकि अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 1173 के नजदीक पड़े दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर सीओ सिटी अंकित मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह भी पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात पर रेलवे ट्रैक के पास दो शव पड़े होने की सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल पुलिस टीम को भेजा गया। दोनों शवों को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान कराने के लिए आसपास के थानों को सूचना दी गई है और गुमशुदा व्यक्तियों की सूची भी खंगाली जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं आसपास के किसी गांव या इलाके से कोई युवक या युवती लापता तो नहीं है। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि यह हादसा है, आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
–आईएएनएस
पीआईएम/वीसी
