Wednesday, November 13, 2024

Poco F5 Launched: इस कीमत पर लॉन्च हुआ ये पॉवरफुल स्मार्टफोन, मिलेगा स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोस


Poco F5 Launched: अपने लिए मिड रेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो पोको ने आज एक सस्ता फोन भारत में लॉन्च किया है. ये आपके लिए बेस्ट हो सकता है क्योकि इसमें Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है. स्मार्टफोन को आप दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

इतनी है कीमत

Poco F5 5G के 8GB रैम और 256GB इंटरनल सस्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है जबकि टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 33,999 है. इस स्मार्टफोन की सेल 16 मई दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. इस स्मार्टफोन में ग्राहक रैम को 19GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. मोबाइल फोन पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का डिस्काउंट आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है जिसके बाद फोन की कीमत क्रमश: 26,999 और 30,999 रुपये हो जाती है.  

स्पेक्स ये सब हैं

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Poco F5 में  6.67 इंच की एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. ये पहला स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 7th जनरेशन टू चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64MP OIS कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. इस स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को एक साल की एडिशनल गारंटी मिलेगी. 

11 मई को लॉन्च होगा ये फोन 

भारत में 11 मई को गूगल अपना नया पिक्सल स्मार्टफोन, गूगल पिक्सल 7a को लॉन्च करेगा. इसमें 6.1 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. फोटोग्राफी के लिए इसमें 64+13MP के दो कैमरा मिलेंगे जबकि पिक्सल 6a में 12.2+12MP के दो कैमरा थे. नए फोन में गूगल टेन्सर G2 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा. इसकी कीमत 45 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. 

News Reels

यह भी पढ़ें: Delhi Metro: कार्ड और टोकन के बाद अब दिल्ली मेट्रो में शुरू हुआ पेपर बेस्ड QR Ticket, ऐसे करेगा काम



Source link

Related Articles

Latest News