लखीसराय, 10 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में सनातन को लेकर सियासत गर्म है। एक तरफ बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री और आध्यात्मिक गुरु रविशंकर महाराज के बिहार आगमन को लेकर महागठबंधन के नेता भाजपा पर चुनाव के वक्त सनातन याद करने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं भाजपा नेता भी महागठबंधन के लोगों को सनातन विरोधी बता रहे हैं।
इस बीच, एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने महागठबंधन के आरोपों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये लोग सनातन विरोधी हैं, इन लोगों को अपने धर्म से भी शर्म महसूस होती है। संविधान का अपमान करने वाले इस तरह के लोग सनातन पर वक्तव्य देते हैं।
सिन्हा ने कहा कि 193 देशों के लोग आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर महाराज को पूजते हैं और उनके आने पर इन लोगों को परेशानी होती है, ऐसी मानसिकता के लोग भारत में रहने योग्य नहीं हैं। ऐसे दोहरे चरित्र के लोग इस तरह का बयान देते हैं।
उन्होंने महागठबंधन को ठगबंधन बताते हुए कहा कि ये जनता को बरगलाने वाले लोग हैं। यही लोग थे जब बिहार में नरसंहार होता था, ये समाज को लड़वाते थे। जातीय उन्माद पैदा कर अपराधियों को संरक्षण देकर अपहरण करवाते थे। आज सुशासन का राज स्थापित हो रहा है। भाजपा जब भी सत्ता में रही है, कानून का राज स्थापित हुआ है। भाजपा कभी सत्ता के लिए नहीं, सुशासन के लिए समझौता करती है।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अमित शाह द्वारा मिथिला में सीता मंदिर निर्माण का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जैसे अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर सजा है, उसी तरह अब बिहार के मिथिला में मां सीता का भव्य मंदिर का निर्माण होगा। अब बिहार की धरती पर मां जानकी की भक्ति जगेगी और ‘सियापति रामचंद्र की जय’ होगी।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएस