Monday, March 31, 2025

'अब प्रहार होगा…' ‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर आउट, फौजी बन दहाड़े इमरान हाशमी


मुंबई, 28 मार्च (आईएएनएस)। ‘बहुत हो गई पहरेदारी, अब प्रहार होगा…’ ये जबरदस्त लाइन अभिनेता इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ से है। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का टीजर शुक्रवार को जारी कर दिया, जिसमें अभिनेता दमदार अंदाज और जबरदस्त डायलॉग्स बोलते नजर आए।

प्रोडक्शन हाउस कंपनी एक्सल एंटरटेनमेंट मूवीज ने इंस्टाग्राम पर टीजर को शेयर करते हुए लिखा, “बहादुरी, बलिदान और एक मिशन जिसने सब कुछ बदल दिया। ग्राउंड जीरो का टीजर रिलीज हो चुका है। अब प्रहार होगा।”

1 मिनट 11 सेकंड के जारी टीजर की शुरुआत ‘’हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम गौर से सुन लें, कश्मीर की आजादी, एक ही मकसद, जैश-ए-मोहम्मद इंसाफ करेगा…इस पर इमरान कहते हैं, बहुत हो गई पहरेदारी, अब इंसाफ होगा। टीजर के अंत में अभिनेता कहते हैं, केवल कश्मीर की जमीन हमारी है या कश्मीर के लोग भी हमारे हैं।”

इमरान हाशमी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा अपना एक पोस्टर शेयर किया था। पोस्टर के जरिए अभिनेता ने बताया कि वह एक ऐसे मिशन को सामने लाने जा रहे हैं, जिसने कश्मीर को बदलकर रख दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इंस्टाग्राम पर शेयर ‘ग्राउंड जीरो’ के पोस्टर में इमरान हाशमी युद्धग्रस्त या संघर्षग्रस्त शहर के बीच हाथ में हथियार लिए नजर आए। पोस्टर पर लिखा है, “तुझे यहां लाई तेरी मौत फौजी, कश्मीर का बदला लेगा गाजी।”

पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, “एक मिशन की अनकही कहानी जिसने कश्मीर को हमेशा के लिए बदल दिया। अब प्रहार होगा।”

जानकारी के अनुसार ‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी साल 2001 में हुए संसद हमले से संबंधित है, जिसमें एक बीएसएफ अधिकारी की पड़ताल 2 साल तक चलती है। इस जांच में मास्टरमाइंड गाजी बाबा का पता लगाया जाता है, जिससे भारत का सबसे बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान संभव हो पाता है। फिल्म में अभिनेता बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के किरदार में नजर आएंगे।

तेजस देवस्कर के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर विशाल रामचंदानी, सुंदीप सी. सिधवानी, अरहान बगाती, कासिम जगमगिया, टैलिस्मन फिल्म्स, निशिकांत रॉय और अभिषेक कुमार हैं।

इमरान ने 24 मार्च को अपने 46वें जन्मदिन के अवसर पर ‘आवारापन’ के सीक्वल की घोषणा की, एक्शन-ड्रामा ‘आवारापन 2’ 3 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्शन-क्राइम फिल्म ‘आवारापन’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ए बिटरस्वीट लाइफ’ की रीमेक थी।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Related Articles

Latest News