Wednesday, January 14, 2026

अब गिग वर्कर्स को 10 मिनट में नहीं करनी होगी डिलीवरी: नरेश बंसल


नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा सांसद नरेश बंसल ने उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद 10 मिनट की डिलीवरी पर रोक लगा दी गई है।

नई दिल्ली में भाजपा सांसद ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि 10 मिनट में डिलीवरी करने को लेकर वास्तव में गिग वर्कर्स पर बहुत दबाव था। उन्होंने कहा कि गिग वर्कर्स पर मानसिक तनाव इतना ज्यादा रहता है कि कई बार 10 मिनट में डिलीवरी करने के चक्कर में सड़क दुर्घटनाएं भी हो जाती थीं। केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद कॉमर्स कंपनियों ने जो फैसला लिया है, वह यकीनन गिग वर्कर्स की भलाई के लिए है। इस फैसले से उन्हें काफी राहत मिलेगी।

उन्होंने उन कॉमर्स कंपनियों से भी अपील की है कि वे ज्यादा मुनाफा और बिजनेस की रेस में गिग वर्कर्स के जीवन से खिलवाड़ न करें। उन्होंने कहा कि मार्केट में अपनी साख ज्यादा बनाने के लिए कंपनियों की ओर से गिग वर्कर्स पर ज्यादा दबाव डाला जाता है।

भाजपा नेता अन्नामलाई को लेकर यूबीटी की ओर से दिए एक बयान पर भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि सुरक्षित राजनीति में अपशब्दों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। यदि कुछ आपत्तिजनक बातें कही गई हैं तो माफी मांग लेनी चाहिए।

भाजपा मुख्यालय में चीन की पार्टी से हुई मुलाकात पर कांग्रेस नेताओं के विरोध पर भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस किस आधार पर आरोप लगा रही है? यह तो हमारा अपना कार्यक्रम है। सोशल मीडिया पर पार्टी की छवि बिगाड़ने की कोशिश होती है। जब हम खुलकर मिलते हैं और विचार करते हैं तो यह अच्छी बात है। कांग्रेस तो सीक्रेट डील करती है, चीनी दूतावास में मिलती है और एनजीओ के लिए डोनेशन लेती है।

उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि लोग समझें कि भाजपा किस तरह काम करती है। मैं समझता हूं कि खुले समाज में इस तरह के खुलकर विचार-विमर्श अच्छी बात है।

–आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी


Related Articles

Latest News