मुंबई, 10 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता नितेश राणे ने सोमवार को बताया कि उन्होंने मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम का शुभारंभ किया है। मल्हार सर्टिफिकेट प्राप्त दुकान से मीट खरीदने में कोई मिलावट नहीं मिलेगी।
भाजपा नेता नितेश राणे ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, “मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम वेबसाइट हम लोगों ने लॉन्च किया है। इसमें लोगों को हलाल का मीट नहीं मिलेगी। कोई मिलावट भी नहीं होगा। हिंदू समुदाय के लोगों को सिर्फ झटका मीट ही मिलेगी। हमारा विश्वास है कि इस पहल से हिंदू समाज को कोई भी गलत तरीके का मटन खाने को नहीं मिलेगा।”
उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों से अपील की कि मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम वेबसाइट पर जाएं, “यहां पर उन दुकानों की जानकारी मिलेगी, जो हिंदू समाज के लोगों के लिए उपयोग करने के लायक होगा। सिर्फ इन्हीं दुकानों से मटन खरीदकर हिंदुओं की ताकत बढ़ानी चाहिए।”
नितेश राणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज हमने महाराष्ट्र में हिंदू समुदाय के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस अवसर पर मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम का शुभारंभ किया गया। मल्हार प्रमाणीकरण के माध्यम से, हमें अपनी मटन दुकान खोलने की सुविधा मिलेगी। इसे बेचने वाला हिंदू होगा। मांस (मीट) में कहीं भी कोई मिलावट नहीं होगी।”
उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, “इस अवसर पर मैं आपसे अपील करता हूं कि जितना संभव हो सके मल्हार प्रमाणीकरण का उपयोग करें और वास्तव में उन जगहों से मटन न खरीदें, जहां मल्हार प्रमाणीकरण उपलब्ध नहीं है। इन प्रयासों से निश्चित रूप से हिंदू समुदाय के युवा आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे।”
बता दें कि इससे पहले नितेश राणे ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे द्वारा प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ को लेकर विवाद पर प्रतिक्रिया दी थी। दरअसल, राज ठाकरे ने रविवार को कहा था कि वे गंगा के पानी को न छू सकते हैं और न ही पी सकते हैं, क्योंकि इतने लोगों के स्नान करने के बाद यह पानी साफ नहीं हो सकता है।
इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा था कि राज ठाकरे को पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘नमो गंगे’ सफाई अभियान की पूरी जानकारी नहीं है। राणे ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति हिंदू धर्म का अपमान करने का अधिकार नहीं रखता है।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी