नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। ईद की नमाज को लेकर शोएब जमई की बयानबाजी पर भाजपा के विधायकों ने सख्त ऐतराज जताया है। उनकी टिप्पणी को गैर जरूरी बताया और कहा कि उन्होंने लोगों को भड़काने का प्रयास किया है।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के प्रवक्ता डॉ. शोएब जमई ने बीजेपी नेताओं के बयान को अनुचित बताया था। उन्होंने कहा, ये संभल या मेरठ नहीं है। दिल्ली में ईद की नमाज छत पर भी पढ़ी जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में भाजपा विधायक शिखा रॉय ने कहा, “दिल्ली सबकी है। यह संभल या मेरठ नहीं है। धर्म के नाम पर सियासत नहीं करनी चाहिए। दिल्ली में होली और अन्य त्योहार शांति से मनाए गए हैं।
वहीं, विधायक रवि नेगी ने कहा, “शोएब जमई से पूछा जाए कि हैदराबाद से ओवैसी जो बोलते हैं, क्या वह सही है? हम तो कहते हैं कि सभी त्योहार मिलकर मनाएं और एक-दूसरे की आस्था का सम्मान करें।”
विधायक सतीश उपाध्याय ने भी कहा, “यहां गंगा-यमुना की तहजीब है। भड़काऊ बयान से माहौल खराब होता है।”
रवि नेगी ने भी यही बात दोहराई और कहा कि आज सीएजी रिपोर्ट पर खास ध्यान रहेगा।
भाजपा नेता हर्ष खुराना ने पिछली सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “हमारा संवैधानिक दायित्व था कि सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में रखें। पिछली सरकार ने 500 दिन तक रिपोर्ट दबाई, क्योंकि उनका भ्रष्टाचार सामने आ रहा था। हमने वादा किया था कि सत्ता में आते ही रिपोर्ट पेश करेंगे। शराब नीति, स्वास्थ्य और अब डीटीसी में वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। मैं मांग करता हूं कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हर विभाग का श्वेत पत्र जारी करें, ताकि जनता को सच पता चले।”
रवि नेगी ने कहा, “विपक्ष सदन नहीं चलने देता। लाखों रुपये खर्च होते हैं, लेकिन ये लोग दिल्ली के हक को छीन रहे हैं। इस बार का बजट दिल्ली के लिए बहुत फायदेमंद होगा।”
वहीं, मुस्तफाबाद का नाम बदलने पर खुराना ने कहा, “सांस्कृतिक तौर पर नई पीढ़ी को अपनी विरासत मिलनी चाहिए। नाम बदलना अच्छी बात है।”
–आईएएनएस
एसएचके/केआर