नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में नई याचिका दायर करके अपने खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई न किए जाने की मांग की है। इसे लेकर भाजपा ने दिल्ली सीएम पर हमला बोलते हुए उन पर कानून का सम्मान न करने का आरोप लगाया है।आबकारी नीति घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हाईकोर्ट का रुख करने पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। इस पर दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि अगर ईडी सिर्फ जांच करना चाहती है तो वह कोर्ट में खड़ा होकर कहे कि वो केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं करेगी। ईडी का मकसद दिल्ली सीएम को गिरफ्तार कर उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना है।