Monday, March 10, 2025

महाकुंभ पर राज ठाकरे के बयान पर नलिन कोहली बोले, 'किसी की आस्था पर टिप्पणी करना ठीक नहीं'


नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। महाकुंभ पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की टिप्पणी पर भाजपा नेता नलिन कोहली ने रविवार को प्रतिक्रिया दी।

नलिन कोहली ने आईएएनएस बातचीत के दौरान महाकुंभ पर राज ठाकरे की टिप्पणी पर कहा कि कुंभ आस्था का केंद्र है। करोड़ों लोगों की आस्था इससे जुड़ी है। लोग पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज गए और आगे भी जाते रहेंगे। किसी की आस्था पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। आप वहां स्नान करें या न करें ये आपकी निजी सोच है, लेकिन किसी आस्था पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। किसी की आस्था पर टिप्पणी से उनकी आस्था को ठेस पहुंचती है, जिनकी आस्था महाकुंभ में है।

राज ठाकरे के गंगा के पानी पर सवाल उठाने पर भाजपा नेता ने कहा कि गंगा के पानी पर कई सवाल लोग अलग-अलग समय उठा रहे हैं, लेकिन कुंभ से जोड़कर उसका राजनीतिकरण हो जाता है। इसे धार्मिक आस्था पर एक ठेस के रूप में देखा जाता है। यदि गंगा जी के पानी पर किसी को चिंता है तो उसे एक अलग रूप से भी कहा जा सकता है। महाकुंभ से जोड़ने से लोगों के दिलों में ये बात चुभती होगी।

बता दें कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में मनसे के 19वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि वह गंगा के पानी को न छू सकते हैं और न ही पी सकते हैं क्योंकि इतने लोगों द्वारा स्नान करने के बाद यह पानी साफ नहीं हो सकता है।

उन्होंने कहा था कि मैं उस गंगा के गंदे पानी को भी नहीं छू सकता हूं, जहां करोड़ों लोग स्नान कर चुके हैं। उन्होंने सवाल उठाया था कि अगर लोग अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए प्रयागराज गंगा में स्नान करने गए, तो क्या वे सच में अपने पापों से मुक्त हो सकते हैं? राज ठाकरे ने इस दौरान यह भी कहा था कि गंगा के पानी में इतने लोगों ने स्नान किया है तो यह पानी साफ नहीं हो सकता।

–आईएएनएस

एफजेड/


Related Articles

Latest News