Madhya Pradesh Assembly Election भाजपा ने मंगलवार को प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की लेकिन इसमें केवल एक नाम है। वह नाम है- मोनिका बट्टी का जिन्हें अमरवाड़ा आरक्षित सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। मोनिका ने कुछ दिन पहले ही भाजपा का दामन थामा था। उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।