Tuesday, March 4, 2025

पति को मिस कर रहीं मौनी रॉय, दिखाई अपनी पसंदीदा तस्वीर की झलक


मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री मौनी रॉय सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। नए पोस्ट के साथ उन्होंने बताया कि उन्हें अपने पति सूरज नांबियार की कमी तब और खलती है, जब दोनों को अलग-अलग देशों में काम करना पड़ता है।

मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपने पति के करीब खड़ी हैं। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें ये तस्वीरें बहुत पसंद हैं। सबसे पहले मौनी ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों पारंपरिक भारतीय परिधान पहने हुए हैं। सूरज सफेद कुर्ता पहने नजर आए, तो अभिनेत्री खूबसूरत सफेद और सुनहरे रंग की साड़ी पहने नजर आईं।

शेयर की गई दूसरी तस्वीर में दोनों कैमरे के लिए रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आए। मौनी सूरज को गले लगाती नजर आईं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मुझे अपने पति की याद आती है जब हमें अलग-अलग देशों में काम करना पड़ता है। मुझे हम दोनों की ये तस्वीरें बहुत पसंद हैं।”

मौनी रॉय जनवरी 2022 में सूरज के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। मौनी ने गोवा में पारंपरिक बंगाली और मलयालम रीति-रिवाजों से सूरज से शादी की थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ में संजय दत्त के साथ अभिनय करती नजर आएंगी। एक्शन-हॉरर कॉमेडी फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का टीजर शेयर किया था, जिसमें कॉमेडी के साथ डरावने सीन भी हैं।

फिल्म में मौनी रॉय और संजय दत्त के साथ अभिनेता सनी सिंह और अभिनेत्री पलक तिवारी भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का टाइटल पहले ‘द वर्जिन ट्री’ था। सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में निकुन्ज लोटिया जिन्हें बेयूनिक के नाम से भी जाना जाता है और आसिफ खान जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Related Articles

Latest News