लखनऊ, 14 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हम लोग निषाद और कश्यप समुदाय के हित में अपनी आवाज बुलंद करने के लिए हमेशा से ही तत्पर रहे हैं। मेरठ में सोनू कश्यप को न्याय दिलाने के लिए हम लोग पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और इस प्रतिबद्धता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है। हमने अपना पूरा जीवन इस समुदाय की सेवा में लगाया है। हम मेरठ में सोनू के परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में पूरी कोशिश करेंगे।
उन्होंने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मैं इस सोनू कश्यप को न्याय दिलाने के मकसद से मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करूंगा। उनसे अपील करूंगा कि सोनू कश्यप के परिजनों को न्याय दिलाया जाए। हम लोग शुरू से ही वंचित और शोषित रहे हैं। इन लोगों ने हमेशा से ही हमारा शोषण किया है, लेकिन अब हम लोग अपने हक की भी आवाज उठा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हम लोगों ने हमेशा से ही कोशिश की है कि मछुआ समुदाय के लोगों की आवाज को बुलंद करें। उनके हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता मिले। उनके लिए न्याय का मार्ग प्रशस्त हो और उनके हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जा सके। कुछ राजनेता आकर यहां पर तस्वीर ले रहे हैं। ऐसे लोग अनुसूचित जाति का सहारा लेकर राजनीतिक लाभ अर्जित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि ऐसे ही लोगों ने हमारा आरक्षण छीना है और हमारी सुरक्षा पर सेंध लगाने की कोशिश की है।
साथ ही, उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एसआईआर के तहत फर्जी मतदाताओं को चिह्नित किया जा रहा है। साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं हटे। अगर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत इस प्रक्रिया को संपन्न किया जा रहा है तो इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के लिए बेहतर रहेगा कि वो हमें किसी भी प्रकार का सुझाव नहीं दें। मेरा उनसे सीधा सा सवाल है कि जब उन्होंने अपनी सरकार के शासनकाल में क्या किया? राहुल गांधी बेवजह का सुझाव दे रहे हैं। मेरा उनसे सीधा सा कहना है कि जहां पर उनकी सरकार है, वहां पर पहले वो उन सुझावों को अमलीजामा पहनाएं। अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो उनके लिए बेहतर रहेगा। आज की तारीख में हम आगे बढ़ रहे हैं। लोगों के हितों को प्राथमिकता दे रहे हैं, तभी जाकर हमें लोग पसंद कर रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में हमारे राजनीतिक दायरे का इसी तरह से विस्तार होता रहेगा।
वहीं, उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। ये लोग सिर्फ राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर बेवजह की बयानबाजी कर रहे हैं। देश की जनता को यह साफ पता है कि वे इस देश में विकास की गति को दोगुनी रफ्तार से बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं, तो इसके लिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही विश्वास और आशा की एक नई किरण हैं।
उन्होंने समाजवादी पार्टी की दुर्गति को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का अब सफाया होने जा रहा है। उसके लिए राजनीति में सभी संभावनाएं पूरी तरह से समाप्त हो चुकी हैं।
–आईएएनएस
एसएचके/डीकेपी
