Monday, February 24, 2025

पवन कल्याण की 'हरि हरा वीरा मल्लू' की मेकिंग जारी, जल्द शूटिंग में शामिल होंगे पावरस्टार


मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की आने वाली फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ ट्रैक पर है।

पहले यह खबर सामने आई थी कि फिल्म अब नहीं बन सकेगी, लेकिन बाद में फिल्म निर्माता ने खुद सामने आकर सभी संशय को खत्म करते हुए स्पष्ट कर दिया कि फिल्म का बनना जारी है।

वहीं, पवन भी जल्द ही फिल्म बनने की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। फिलहाल, वो आंध्र प्रदेश चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। जैसे ही उनकी व्यस्तता पर विराम लगेगा तो फिल्म निर्माण को नई गति मिलेगी।

फिल्म निर्माता एएम रत्नम ने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के क्रम में फिल्म से संबंधित सभी अफवाहों का खंडन किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि, ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ से उन्हें सिर्फ तेलुगु राज्यों में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एक पावरस्टार के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने हाल ही में फिल्म के लिए कुछ दृश्यों की शूटिंग की और चुनाव के बाद फिर से शूटिंग शुरू करेंगे। अगर मैं पैसा कमाना चाहता तो मैं उनसे कुछ ही दिनों में फिल्म पूरी करने का आग्रह करता। फिल्म 17वीं सदी पर आधारित है और इस तरह की फिल्मों में समय लगता है।”

फिल्म में निधि अग्रवाल और बॉबी देओल भी हैं, जो पिछले साल दिसंबर में ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद से सुर्खियों में हैं।

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने हाल ही में देखा कि एक विशेष वेबसाइट ने दावा किया है कि फिल्म को बंद कर दिया गया है। अगर मैंने जवाब दिया होता, तो यह एक मुद्दा होता। इसलिए, मैंने बस यह बताया कि फिल्म के लिए वीएफएक्स का काम ईरान, बेंगलुरु, हैदराबाद और अन्य स्थानों पर हो रहा है। सिर्फ भाग एक ही नहीं, हमारे पास ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ का भाग 2 भी है।”

–आईएएनएस

एसएचके/एबीएम


Related Articles

Latest News